दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमेर किया गया शिफ्ट

राजस्थान सियासी घमासान के बीच सीएम गहलोत के समर्थक विधायकों और मंत्रियों को तीन काफिलों में शुक्रवार को जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ पैलेस में शिफ्ट किया गया. पहले काफिले की अगुवाई राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, दूसरे काफिले की अविनाश पांडे और तीसरे काफिले की अगुवाई सीएम गहलोत ने की.

कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक

By

Published : Aug 1, 2020, 4:55 AM IST

जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जब यह ऐलान किया गया कि विधानसभा सत्र 14 अगस्त को आहूत किया जाएगा तो उसके बाद कांग्रेस ने रणनीति पूरी तरीके से बदल दी. गुरुवार और शुक्रवार को जयपुर के होटल फेयर माउंट में विधायक दल की बैठक हुई. उसके बाद विधायकों को शिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू हुआ.

इस पूरे ऑपरेशन की अगुवाई राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी करते नजर आए. जब पहला विधायकों का काफिला जैसलमेर की सरजमीन पर पहुंचा और सिविल एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से बाहर निकला तो पहली बस की पहली सीट पर राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बैठे हुए नजर आए. सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि होटल सूर्यगढ़ में विधायकों के रहने से लेकर बाकी इंतजाम तक की जिम्मेदारी राजस्व मंत्री हरीश चौधरी को सौंपी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दूसरी बार जब विधायकों का काफिला जैसलमेर पहुंचा तो कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे इसका नेतृत्व करते नजर आए. तीसरे काफिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद बस में सवार होकर होटल सूर्यगढ़ पहुंचे. सबसे खास बात यह थी कि किसी को भी यह कानों कान खबर तक नहीं थी कि आखिर कितने विधायक और मंत्री होटल सूर्यगढ़ पहुंचे हैं. हालांकि कुछ जानकारी जरूर निकल कर सामने आई, जिसमें बताया गया है कि 88 विधायक और मंत्री जैसलमेर पहुंच चुके हैं. कुछ विधायक और मंत्री जयपुर में ही हैं, जो शनिवार को जैसलमेर पहुंचेंगे. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. ऐसे में आज पूरे दिन विधायकों और मंत्रियों की संख्या को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details