दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायनाड में स्कूल का ऑनलाइन उद्घाटन नहीं कर सके राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वायनाड में स्कूल का ऑनलाइन उद्घाटन नहीं कर सके, क्योंकि वायनाड प्रशासन ने इसके लिए राहुल को अनुमति नहीं दी. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी
राहुल गांधी

By

Published : Oct 15, 2020, 8:31 PM IST

वायनाड : केरल कांग्रेस ने गुरुवार को आरोप लगाया कि वायनाड जिला प्रशासन ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और स्थानीय सांसद राहुल गांधी को एक स्कूल का ऑनलाइन उद्घाटन करने की अनुमति नहीं दी, क्योंकि इस संबंध में पहले से अनुमति नहीं ली गई थी.

गांधी आज सुबह मुन्दरी के पास स्थित सरकारी वोकेशनल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12वीं के लिए नव-निर्मित ब्लॉक का ऑनलाइन उद्घाटन करने वाले थे.

कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया. जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष आई. सी. बालकृष्णन ने बताया कि यह राजनीति से प्रेरित कदम था.

यह भी पढ़ें- जीडीपी अनुमान को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर हमला

इस संबंध में स्थानीय विधायक और माकपा नेता सी. के. ससीन्द्रन का कहना है कि स्कूल में उक्त ब्लॉक का निर्माण केंद्र-राज्य की संयुक्त परियोजना के तहत हुआ है ऐसे में राज्य सरकार को सूचित करके, पूर्वानुमति से आयोजन होना चाहिए था.

इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए तत्काल जिलाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details