भुवनेश्वर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को ओडिशा पहुंचेंगे जहां वह बारगढ़ जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि ओडिशा कांग्रेस के प्रमुख के साथ छत्तीसगढ़ के मंत्री टी. एस. सिंह देव ने गुरुवार दिन में राहुल गांधी के जनसभा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
उन्होंने बताया कि गांधी पिछली बार 2015 में बारगढ़ आए थे. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष यहां किसानों और कृषि से जुड़ा मुद्दा उठा सकते हैं.
केरल से राहुल ने की चुनाव प्रचार की शुरुआत
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल में चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए राज्य में सत्तारूढ़ माकपा और भाजपा-आरएसएस पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों, मछुआरों और लघु व्यापारियों की आवाज अनसुना करने का भी आरोप लगाया.
चुनावी सभा में दोनों दलों पर तीखे प्रहार करते हुए गांधी ने कहा, ‘‘भाजपा और माकपा हिंसा का प्रयोग करते हैं जो कमजोरों का हथियार है.
मोदी पर निशाना साधा
चुनावी कार्यक्रम की शनिवार को हुई घोषणा के बाद केरल के तूफानी दौरे पर गांधी ने राफेल सौदे को लेकर भी मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के सत्ता में आने पर न्यूनतम आय की गारंटी का वादा भी दोहराया.
प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज
प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए गांधी ने कहा कि ‘‘प्रधानमंत्री का काम देश को अपने मन की बात कहना नहीं है, बल्कि जनता की मन की बात सुनना है.’’
भाजपा के विपरीत कांग्रेस सबकी सुनती है
उन्होंने कहा कि भाजपा के विपरीत कांग्रेस सबकी सुनती है और लोगों पर कुछ नहीं थोपती. कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ‘जन महा रैली’ को संबोधित करते हुए गांधी ने राज्य स्तर पर पार्टी के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत की.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस इस देश पर कुछ भी थोपना नहीं चाहती. कांग्रेस पार्टी देश के लोगों की बात सुनना और उसी आधार पर काम करना चाहती है. इसलिए कांग्रेस के दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.’’
गांधी ने कहा, ‘‘कांग्रेस सबकी सुनती है, जबकि आरएसएस भारत को बताती है कि क्या करें. उनका अपना सिद्धांत है जिसे लेकर वह निश्चिंत हैं और सभी को बताना चाहते हैं कि उनका सिद्धांत सही है.’
त्रिशूर में मछुआरों को किया संबोधित
त्रिशूर के पास आयोजित मछुआरों के राष्ट्रीय संसद में कांग्रेस अध्यक्ष ने रोजगार, बैंकों से मिलने वाले ऋण आदि को लेकर भाजपा तथा मोदी पर निशाना साधा.
राहुल ने कई वायदे किए
उन्होंने तंज किया कि भाजपा के शासन में बैंकिंग सुविधाओं का लाभ महज 30-40 लोगों को मिल रहा है और यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो युवा उद्यमियों को आसानी से ऋण मिलेगा.