नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. मुलाकात के बाद राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में लोकतंत्र खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को आतंकी बता दिया जाता है. पीएम मोदी एक दिन मोहन भागवत को भी आतंकी बता देंगे.
राहुल गांधी ने लगाया आरोप कि प्रधानमंत्री मोदी से सत्ता वापस लेने की कोशिश करने वाले हर व्यक्ति को राष्ट्र विरोधी करार दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा कि भारत में कोई लोकतंत्र नहीं है, देश में यह वास्तविकता में नहीं, बल्कि केवल कल्पना में है.
राहुल ने कहा, 'भाजपा और नरेंद्र मोदी का एक ही लक्ष्य है, उनके आसपास जो दो-तीन उद्योगपति हैं उनके लिए पैसे बनाने का काम करते हैं. जो भी प्रधानमंत्री के खिलाफ खड़े होते हैं. पीएम मोदी उनके बारे में गलत बोलते हैं. किसान खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकी बता देते हैं, मजदूर खड़े होते हैं तो उन्हें आतंकी बोलेंगे. एक दिन अगर मोहन भागवत खड़े हो गए तो कहेंगे ये भी आतंकवादी हैं.'
राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए.