नई दिल्ली : चीनी अतिक्रमण से संबंधित दस्तावेजों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में फाइलें गायब होना कोई नई बात नहीं है. राहुल ने आरोप लगाया कि फाइलों का गायब होना सरकार का लोकतंत्र विरोधी रवैया बताता है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'जब जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं. माल्या हो या राफेल, मोदी या चोक्सी... गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है.'
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' की 78वीं वर्षगांठ पर कहा कि अब महात्मा गांधी के नारे 'करो या मरो' को 'अन्याय के खिलाफ लड़ो, डरो मत' के रूप में नए मायने देने होंगे.