रायपुर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर लगातार हमला जारी है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शरीक होने आए गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले दुनिया कहती थी कि भारत और चीन एक ही गति से बढ़ रहे हैं, लेकिन अब दुनिया भारत में हिंसा देख रही है, सड़कों पर महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है. उन्होंने एनआरसी और एनपीआर को गरीब जनता पर टैक्स जैसा बताया.
दरअसल राहुल गांधी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए हुए थें. इस दौरान गांधी ने मोदी सरकार पर बोला, 'चाहे एनआरसी हो या एनपीआर यह गरीबों पर एक कर है, विमुद्रीकरण गरीबों पर कर था. यह गरीब लोगों पर हमला है. राहुल गांधी ने कहा कि अब गरीब पूछ रहा है कि हमें नौकरी कैसे मिलेगी?'