दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार के पास कोरोना से निपटने की योजना नहीं : राहुल गांधी - congress on pm modi over corona

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोने से जंग में मोदी हार चुके हैं.

rahul gandhi on pm modi over corona
राहुल गांधी

By

Published : Jun 27, 2020, 9:03 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कोरोने से जंग में मोदी हार चुके हैं.

उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में कोरोना फैल रहा है और उन्होंने (पीएम) महामारी के सामने आत्मसमर्पण और इससे निपटने से इंकार कर दिया है.

राहुल गांधी का ट्वीट

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का कुल आंकड़ा पांच लाख को पार कर गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,552 नए मामले सामने आए हैं.

पढे़ं :बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कही ये बात

वहीं 384 मौतें हुईं हैं, जिसके बाद भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5,08,953 हो गई हैं, जिनमें 1,97,387 एक्टिव मामले हैं और 2,95,881 कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने वालों का आंकड़ा है.

इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details