नई दिल्ली/पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम: अमेठी के अलावा क्या राहुल गांधी किसी और सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. केरल कांग्रेस ने उन्हें वायनाड सीट से लड़ने का आमंत्रण दिया है. पार्टी का कहना है कि वह अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उचित समय पर फैसला लिया जाएगा.
वायनाड केरल में कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. खुद राहुल गांधी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी राहुल गांधी की कर्मभूमि है, लेकिन वे केरल की जनता का सम्मान करते हैं. कांग्रेस ने अभी इस पर विचार नहीं किया है कि वह केरल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन केरल कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता का जो स्नेह राहुल गांधी पर बरकरार है, कांग्रेस इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी.
एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वायनाड से लड़ने का आग्रह किया है, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है.