दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ सकते हैं राहुल गांधी - randeep surjewala

राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे, इसमें किसी को कोई शक नहीं है. लेकिन वह किसी अन्य सीट से भी चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर मंथन जारी है. इसकी वजह क्या है, अभी किसी को पता नहीं है.

राहुल गांधी.

By

Published : Mar 23, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Mar 23, 2019, 4:47 PM IST

नई दिल्ली/पत्तनमतिट्टा/कोट्टायम: अमेठी के अलावा क्या राहुल गांधी किसी और सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, इसे लेकर चर्चा तेज हो गई है. केरल कांग्रेस ने उन्हें वायनाड सीट से लड़ने का आमंत्रण दिया है. पार्टी का कहना है कि वह अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उचित समय पर फैसला लिया जाएगा.

वायनाड केरल में कांग्रेस का गढ़ मानी जाती है. खुद राहुल गांधी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अमेठी राहुल गांधी की कर्मभूमि है, लेकिन वे केरल की जनता का सम्मान करते हैं. कांग्रेस ने अभी इस पर विचार नहीं किया है कि वह केरल से चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन केरल कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता का जो स्नेह राहुल गांधी पर बरकरार है, कांग्रेस इस पर सकारात्मक रूप से विचार करेगी.

एआईसीसी महासचिव ओमन चांडी ने केरल के पत्तनमतिट्टा जिले में कहा कि केरल प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने गांधी से वायनाड से लड़ने का आग्रह किया है, लेकिन उन्होंने प्रस्ताव पर टिप्पणी नहीं की है.

राहुल गांधी के केरल से चुनाव लड़ने पर पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

चांडी ने कहा, 'उन्होंने अब तक इस अनुरोध पर टिप्पणी नहीं की है. लेकिन हमें उम्मीद है कि कुछ सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी.'

केरल में लोकसभा की 20 सीट है. इनमें से 16 सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ रही है. 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो चुकी है.

दो सीट वायनाड और वडाकरा पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए गए हैं.

केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला ने कोट्टायम जिले में कहा कि उन्होंने वयनाड सीट से लड़ने का आग्रह किया था, जब वह हाल ही में पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करने केरल आए थे.

Last Updated : Mar 23, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details