नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर पार्टी में अभी भी मंथन जारी है. वहीं, चुनावों से महज पांच माह पहले राजस्थान की सत्ता से वसुंधरा राजे को बेदखल कर सीएम बने अशोक गहलोत आम चुनाव 2019 में पार्टी को एक सीट भी नहीं जिता पाए. सूत्रों की मानें तो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी गहलोत से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आज पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की लेकिन दो दिन से दिल्ली में डेरा डाले गहलोत को वक्त नहीं दिया.
गहलोत के प्रति पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की नाराजगी सामने आ चुकी है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भाजपा ने सभी 25 सीटों पर जीत हासिल की. इतना ही नहीं गहलोत जोधपुर से अपने बेटे वैभव तक को नहीं जिता पाए. कांग्रेस कमिटी की बैठक में भी राहुल ने सांकेतिक रूप से गहलोत और एमपी के सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा था.
गहलोत तीन बार दिल्ली आ चुके हैं लेकिन उन्हें राहुल के घर से बैरंग लौटना पड़ा. गहलोत एक बार फिर पार्टी कार्यालय में प्रबंधन प्रभारी मोतीलाल वोरा से मुलाकात कर जयपुर लौट गए.
वहीं, पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेद के बावजूद नवजोत सिद्धू से ना सिर्फ राहुल और अहमद पटेल मिले बल्कि प्रियंका ने भी मुलाकात की. पंजाब में कांग्रेस को भारी जीत मिली है.