दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल बोले- चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के सामने आत्म समर्पण किया - मोदी केदारनाथ

लोकसभा चुनावों के संपन्न होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा और आयोग को डरा हुआ बताया है. इसके अतिरिक्त राहुल ने मोदी की केदारनाथ यात्रा पर भी हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर...

राहुल गांधी.

By

Published : May 19, 2019, 8:52 PM IST

Updated : May 19, 2019, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के सातों चरण पूरे होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग पर हमला बोला है. राहुल ने कहा कि आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी और मोदी गिरोह के आगे समर्पण कर दिया है. इसके साथ ही राहुल ने मोदी की केदारनाथ यात्रा को ड्रामा बताया है.

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल 'गॉसिप' बताते हुए खारिज किया है. ईवीएम में आई खराबी पर ममता ने कहा कि हजारों ईवीएम को खराब करने और बदलने के लिए गेमप्लान किया गया था. ममता ने विपक्षी नेताओं से एकजुट होने का आग्रह किया है.

ममता का बयान.

राहुल ने ट्वीट किया, 'चुनावी बांड और ईवीएम से लेकर चुनाव की तारीखें तय किए जाने तक में चालाकी की गई, नमो टीवी, 'मोदी आर्मी' और अब केदारनाथ में ड्रामा, चुनाव आयोग का प्रधानमंत्री व उनके गिरोह के आगे समर्पण सभी भारतीयों के सामने स्पष्ट है. आयोग डरा हुआ रहेगा और अब उसकी प्रतिष्ठा नहीं रहेगी.'

राहुल गांधी का बयान.

कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचन आयोग पर पहले भी पक्षपात का आरोप लगा चुके हैं.

पढ़ें-लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल 2019

राष्ट्रीय राजधानी में 17 मई को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान राहुल ने कहा था, 'आयोग का प्रधानमंत्री व भाजपा के लिए अलग नियम कायदे हैं और दूसरी विपक्षी पार्टियों के लिए अलग. चुनाव आयोग का पक्षपात दिखता है.'

कांग्रेस नेता ने आयोग पर मोदी को फायदा पहुंचाने की नीयत से चुनाव की तारीखें तय करने का आरोप भी लगाया है.

Last Updated : May 19, 2019, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details