नई दिल्ली :विजयादशमी के मौके पर आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा किए गए संबोधन को लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है, भारत सरकार और आरएसएस ने इसकी अनुमति दी है.
दरअसल आज नागपुर के हेडक्वाटर में हुई आरएसएस की शस्त्र पूजा में मोहन भागवत ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यह स्पष्ट है कि चीन ने कैसे अतिक्रमण किया और अभी भी हमारी सीमाओं का अतिक्रमण कर रहा है. हर कोई इसके विस्तारवादी व्यवहार से अवगत है. इस बार, उसने भारत के साथ-साथ ताइवान, वियतनाम, यू.एस., जापान के साथ लड़ाई को उठाया है, लेकिन भारत की प्रतिक्रिया से चीन घबरा गया है.
उनके इस बयान पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि 'अंदर ही अंदर भागवत भी सच जानते हैं, वह सिर्फ इसका सामना करने से डरती है. सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन ले ली है और भारत सरकार, आरएसएस ने भी इसकी अनुमति दी है.'
पढ़ें -पीएम से राहुल का सवाल- भारतीय क्षेत्र से चीनियों को कब निकालेंगे
आपको बता दें कि सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पहले भी केंद्र की मोदी सरकार ने कई बाद सवाल किए हैं. 20 अक्टूबर को हुए पीएम के संबोधन के पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'प्रधानमंत्री मोदी आज शाम छह बजे संबोधन करेंगे. कृपया पीएम राष्ट्र को वह तारीख बताएं, जिस दिन वह भारतीय क्षेत्र से चीनियों को बाहर फेंक देंगे.' राहुल समय-समय पर केंद्र से चीनी गतिविधियों को लेकर सवाल पूछते नजर आ रहे हैं.