नई दिल्ली :कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और पंजाब सरकार के मंत्रियों सुखजिंदर रंधावा और सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने सोमवार को संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद से 'लापता' लोगों के बारे में पता लगाने का अनुरोध किया.
पंजाब के नेताओं और विधायक राज कुमार छब्बेवाल ने भी घटना से 'लापता' उन युवाओं को लेकर चिंता जतायी, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने निरुद्ध किया था. उन्होंने इनकी जल्द रिहा करने की मांग की.
पंजाब से राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दुल्लो ने भी गृह मंत्री शाह से से भेंट करके पंजाब के 'लापता युवाओं' का पता लगाने का अनुरोध किया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.
पंजाब सरकार ने बाद में राज्य के 120 लोगों की विस्तृत सूची जारी की है, जिन्हें ट्रैक्टर परेड के दौरान दर्ज विभिन्न मामलों में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
रंधावा और सरकारिया ने बाद में कहा, दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पंजाब सरकार ने 40 वकीलों की टीम बनायी है, जिसने काम शुरू कर दिया है.