दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब सीएम व बिहार उपमुख्यमंत्री की अपील : प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष ट्रेनों का इंतजाम करे सरकार - Nitish Kumar

बिहारी मजदूरों को बिहार वापस लाने को लेकर बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि बगैर विशेष ट्रेन के दूसरे राज्यों से मजदूरों को बिहार लाना संभव नहीं है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मजदूरों के परिवहन के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने का आग्रह किया. पढ़ें पूरी खबर...

punjab-and-bihar-leaders-urges-modi-to-arrange-special-trains-for-transportation-of-labourers
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 30, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली : बिहारी मजदूरों को बिहार वापस लाने को लेकर बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा है कि बगैर विशेष ट्रेन के दूसरे राज्यों से मजदूरों को बिहार लाना संभव नहीं है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया कि वह लॉकडाउन के कारण राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों का डेटा तैयार करें. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मजदूरों के परिवहन के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करने का आग्रह किया.

विशेष ट्रेन के बगैर बिहारी मजदूरों को लाना संभव नहीं

केंद्र सरकार ने नीतीश कुमार की पहल के बाद दूसरे राज्यों से मजदूरों को वापस बुलाने को लेकर सहमति दे दी है. लेकिन बिहार सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के लिए बता दें, बिहार के बाहर 30 लाख से ज्यादा बिहारी मजदूर फंसे हैं और बिहार सरकार के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि वह उन्हें वापस ला सके.

देखें ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विशेष ट्रेन चलाने की जरूरत

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं. तमिलनाडु, केरल, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में बड़ी संख्या में मजदूर हैं.

ऐसी परिस्थितियों में मजदूरों को बसों के सहारे वापस नहीं लाया जा सकता. केंद्र सरकार विशेष ट्रेन चलाए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए मजदूरों को बिहार वापस लाया जा सके.

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने की घोषणा

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घोषणा की है कि प्रवासी मजदूरों की वापसी से जुड़ी प्रक्रिया के समन्वय के लिए प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. राज्य के डीसी और एसएसपी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने प्रवासी मजदूरों के परिवहन के संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा कि अकेले लुधियाना में सात लाख से अधिक प्रवासी मजदूर हैं, जबकि पूरे पंजाब में दस लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक हैं.

पंजाब में लगभग 70 प्रतिशत मजदूर बिहार से हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी डेटा जुटाया जा रहा है, हालांकि, पंजाब में लगभग 70 प्रतिशत मजदूर बिहार से हैं. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी तादाद में मजदूरों की आवाजाही केवल ट्रेनों के माध्यम से ही संभव है. उनके प्रस्थान के समय सबकी उचित जांच की जानी चाहिए.

सिंह ने उपायुक्तों को प्रवासी मजदूरों का डेटाबेस तैयार करने के लिए कहा ताकि उनकी वापसी सुनिश्चित हो सके.

मुख्यमंत्री ने दिए सख्त आदेश

लॉकडाउन के दौरान कुछ जिलों में खाने के पैकेटों की कमी से जुड़ी चिंताओं के समाधान के लिए उन्होंने खाद्य विभाग को प्रवासी मजदूरों और गैर-स्मार्ट कार्ड धारकों को वितरित किए जाने वाले राशन का कोटा बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने जोर देकर कहा, 'कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details