दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा हमला: पाकिस्तान ने मांगे और सबूत

पुलवामा हमले के बाद आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने को लेकर पाकिस्तान अब टालमटोल का रवैया अपना रहा है. PAK ने अब हमले के और सबूत मांगे हैं. साथ ही उसने हमले को लेकर अपनी जांच संबंधी प्राथमिक जानकारी भारत के साथ साझा की है.

पाक पीएम इमरान खान (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 27, 2019, 11:05 PM IST

इस्लामाबाद: पुलवामा हमले के बाद आतंकी समूहों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वैश्विक दबाव के बावजूद पाकिस्तान टालमटोल कर रहा है. अब पाकिस्तान हमले को लेकर और अधिक जानकारी और सबूत मांग रहा है. PAK ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायुक्त के साथ पुलवामा आतंकवादी हमले पर प्रारंभिक निष्कर्ष साझा किया है.

PAK ने साझा की पुलवामा हमले पर जांच संबंधी जानकारी.
पुलवामा घटना पर भारतीय रिपोर्ट की जांच के बाद पाकिस्तान द्वारा ये निष्कर्ष दिए गए थे.
इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की और पुलवामा हमले की जांच की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की. इसी दौरान पाकिस्तान ने भारत के समक्ष यह मांग रखी कि वह इससे संबंधित उसे और जानकारी मुहैया कराए.
गौरतलब है कि,14 फरवरी को पुलवामा में CRPF के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गये थे, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. भारत ने पाकिस्तान से इस आतंकी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इसी मामले में पाकिस्तान जांच पड़ताल कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details