दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुरक्षाबलों बलों की बड़ी कामयाबी, पुलवामा हमले के सह-साजिशकर्ता को किया ढेर - Pulwama attackco-conspirator stacked

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित दो आतंकवादी को मार गिराया है. इनमें से एक आतंकी कमांडर14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था.

मुठभेड़ में मारा गया आतंकी

By

Published : Jul 30, 2019, 10:54 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए.

मारे गए आतंकियों में एक कमांडर14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था.

घटनास्थल का वीडियो

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू अपने साथी के साथ मारा गया. उन्होंने बताया कि पंजू उर्फ फैयाज अहमद ठोकर उर्फ हंजुल्ला बाई पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का एक सह-साजिशकर्ता था.

बता दें कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.

अधिकारी ने बताया कि फैयाज 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ कर्मियों पर हुए हमले में भी शामिल था.

इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे और एसएचओ अरशद खान गंभीर रूप से घायल हो गये थे. हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई थी.

उन्होंने बताया कि पंजू अप्रैल, 2018 में आतंकवाद से जुड़ा था और वह त्राल-अवंतीपुरा-बिजबेहरा-अशमुकाम क्षेत्रों में सक्रिय था.

पढ़ें-PAK ने नियंत्रण रेखा पर तैनात किए अतिरिक्त सैनिक

अधिकारी ने बताया कि वह कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकवादियों को साजो-सामान उपलब्ध कराता था और स्थानीय आतंकवादियों की मदद भी करता था.

अधिकारी ने बताया कि मारे गए अन्य आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी शानू शौकत के रूप में हुई है.

पुलिस अधिकारी ने फैयाज पंजू के मारे जाने को एक बड़ी उपलब्धि बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details