श्रीनगर :दिल्ली में गिरफ्तार किए गए तीन कश्मीरी व्यक्तियों के परिजनों ने शुक्रवार को श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में विरोध प्रदर्शन किया. तीनों लोगों को बडगाम जिले में हाल ही में हुई एक मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप में दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
परिवार वालों का आरोप है कि तीनों शख्स सामान खरीदने के लिए दिल्ली गए थे. तभी पुलिस ने उन्हें एक मुठभेड़ में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन में शामिल शख्स जावेद डार ने बताया कि पुलिस ने उनके पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है. उनकी आयु 65 साल है. जावेद ने कहा कि मेरे पिता आतंकवादी नहीं है और न ही वह किसी अपराध में शामिल हैं.