दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CAA-NRC विरोध प्रदर्शन: महिलाओं ने PM मोदी और राष्ट्रपति को लिखे पोस्ट कार्ड

CAA-NRC विरोध प्रदर्शन के बीच अब महिलाएं प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पोस्ट कार्ड भी लिख रही हैं. इसमें कानून का विरोध कर रही महिलाएं प्रदर्शनकारियों से मिलने की बात कह रही हैं.

By

Published : Jan 26, 2020, 12:03 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 10:38 AM IST

protesting-women-wrote-post-cards-to-pm-modi-and-president
CAA-NRC विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून का पूरे देश में लगातार विरोध जारी है. इस पर राष्ट्रपति की मुहर लगे तकरीबन 45 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं.

दक्षिण दिल्ली के हौज रानी में भी बीते 3 दिनों से महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी कंधे से कंधा मिलाकर लगातार नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं.

महिलाओं ने PM मोदी और राष्ट्रपति को लिखें पोस्ट कार्ड

पढ़ें : सीएए के समर्थन का अनोखा अंदाज, शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन

1 हजार महिलाओं ने लिखा PM मोदी को खत
साथ ही करीब 1000 महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पोस्टकार्ड लिख रही हैं. उसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी आप हमसे मिलने कब आएंगे और हम लोग कब तक धरने पर बैठे रहेंगे. प्रदर्शनकारी महिलाओं का साफ कहना है कि जब तक सरकार काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 18, 2020, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details