नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून का पूरे देश में लगातार विरोध जारी है. इस पर राष्ट्रपति की मुहर लगे तकरीबन 45 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं.
दक्षिण दिल्ली के हौज रानी में भी बीते 3 दिनों से महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी कंधे से कंधा मिलाकर लगातार नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं.
महिलाओं ने PM मोदी और राष्ट्रपति को लिखें पोस्ट कार्ड पढ़ें : सीएए के समर्थन का अनोखा अंदाज, शादी के कार्ड पर छपवाया स्लोगन
1 हजार महिलाओं ने लिखा PM मोदी को खत
साथ ही करीब 1000 महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पोस्टकार्ड लिख रही हैं. उसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी जी आप हमसे मिलने कब आएंगे और हम लोग कब तक धरने पर बैठे रहेंगे. प्रदर्शनकारी महिलाओं का साफ कहना है कि जब तक सरकार काले कानून को वापस नहीं लेगी तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.