नई दिल्ली:पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान अब लंबे समय तक इस आंदोलन को चलाने का पूरा मन बना चुके हैं. किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क के बीचो-बीच दीवारें बनाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वह यहां पर कमरे बनाकर अपने रहने और लंगर का पूरा इंतजाम कर लेंगे.
कई फीट लंबी दीवार बनाई
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की तरफ किसानों ने करीब 3 फीट ऊंची और 100 फीट लंबी दीवार बना दी है. इसको लेकर उनका कहना है कि यह मात्र चेतावनी है. अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो वह बहुत ही जल्द कमरे बनाकर के हाईवे पर ही रुकने का इंतजाम कर लेंगे.