दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंघु बॉर्डर : किसानों ने बनाई कई फीट लंबी दीवार, लंबे आंदोलन की तैयारी - सिंघु बॉर्डर

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान लंबे आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. हाईवे पर किसानों ने दीवार बनानी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वह बहुत ही जल्द यहां पर कमरे और लंगर हॉल भी बनाएंगे.

protesting farmers build wall
protesting farmers build wall

By

Published : Jan 6, 2021, 5:40 PM IST

नई दिल्ली:पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान अब लंबे समय तक इस आंदोलन को चलाने का पूरा मन बना चुके हैं. किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क के बीचो-बीच दीवारें बनाना शुरू कर दिया है. इसको लेकर उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो वह यहां पर कमरे बनाकर अपने रहने और लंगर का पूरा इंतजाम कर लेंगे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई फीट लंबी दीवार बनाई
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की तरफ किसानों ने करीब 3 फीट ऊंची और 100 फीट लंबी दीवार बना दी है. इसको लेकर उनका कहना है कि यह मात्र चेतावनी है. अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो वह बहुत ही जल्द कमरे बनाकर के हाईवे पर ही रुकने का इंतजाम कर लेंगे.

दीवार बना कर लंबे आंदोलन की तैयारी
किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती, तब तक यहां से किसान हटने वाले नहीं है. यही वजह है कि लगातार अपने आंदोलन की तैयारियों को किसान और भी ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं. सीमेंट से दीवार बनाकर किसानों ने यह साफ कर दिया कि कई महीनों तक भी यहां पर आंदोलन चलाना पड़ा, तो उसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार हैं.

पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर किसानों के फटे जूते ठीक करने के लिए पहुंचे समर्थक

ABOUT THE AUTHOR

...view details