दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सरकार बताए, उमर और महबूबा पर किस आधार पर की गई पीएसए कार्रवाई : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार हमें बताएं कि महबूबा और उमर अब्दुल्ला पर किस आधार पर पीएसए लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

etv bharat
प्रियंका गांधी ( फाइल फोटो)

By

Published : Feb 7, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 12:52 PM IST

नई दिल्ली : सात फरवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज होने को लेकर शुक्रवार को सवाल किया कि किस आधार पर दोनों नेताओं के खिलाफ इस कानून के तहत कार्रवाई की गई है.

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पूर्व मुख्यमंत्री रिहाई के हकदार हैं.

प्रियंका ने ट्वीट कर सवाल किया, किस आधार पर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ पीएसए लगाया गया है?

प्रियंका गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव ने कहा, 'उमर और महबूबा ने भारत के संविधान को कायम रखा, लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का अनुपालन किया और कभी भी हिंसा एवं विभाजन से संबंध नहीं रखा. वे बिना किसी आधार के अनिश्चिकाल के लिए कैद में रखे जाने के नहीं, बल्कि रिहा किए जाने के हकदार हैं.'

पढ़ें :पीएसए लगने पर भड़कीं महबूबा, चिदंबरम ने बताया लोकतंत्र का 'घटिया' कदम

दरअसल, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की छह महीने की एहतियातन हिरासत पूरी होने से महज कुछ घंटे पहले गुरुवार (छह फरवरी) को उनके खिलाफ जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर लगाया गया पीएसए

इससे पहले दिन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के महासचिव और पूर्व मंत्री अली मोहम्मद सागर और पीडीपी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी पर भी पीएसए लगाया गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details