दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जामिया की घटना पर बोलीं प्रियंका, जब मंत्री,नेता उकसाएंगे तो यह सब मुमकिन है - प्रियंका गांधी का मोदी पर वार

जामिया में फायरिंग की घटना को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस घटना के लिए कांग्रेस साफ तौर पर सरकार के मंत्रियों के उकसावे वाले बयान को जिम्मेदार मान रही है, और पीएम मोदी को सवालों के जरिये घेरने की कोशिश कर रही है. देखें पूरी खबर

etvbharat
प्रियंका गांधी वाड्रा

By

Published : Jan 30, 2020, 8:41 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 2:03 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया परिसर के बाहर सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एक युवक द्वारा गोली चलाने की घटना को लेकर बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि जब सरकार के मंत्री एवं नेता लोगों को उकसाएंगे तो यह सब होना मुमकिन है.

जामिया में हुई फायरिंग की घटना को लेकर प्रियंका ने मोदी पर जमकर हमला बोला है और एक के बाद एक सवाल करते हुए मोदी को घेरने की कोशिश की है.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, 'जब भाजपा सरकार के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे, तब ये सब होना मुमकिन है'. उन्होंने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि वे कैसी दिल्ली बनाना चाहते हैं? वह हिंसा के साथ खड़े हैं या अहिंसा के साथ? वह विकास के साथ खड़े हैं या अराजकता के साथ?'

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे एक समूह पर एक व्यक्ति ने पिस्तौल से गोली चला दी और हथियार लहराते हुए आराम से निकल गया.

यह भी पढ़ें- जामिया विरोध प्रदर्शन : चली गोली, गृह मंत्री ने दिए सख्त निर्देश

पुलिस की भारी संख्या में तैनाती के बीच उसने 'ये लो आजादी' का नारा भी लगाया। हालांकि बाद में व्यक्ति को पुलिस ने पकड़कर हिरासत में ले लिया।

Last Updated : Feb 28, 2020, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details