लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह द्वारा एक पुलिस अफसर को फोन पर कथित रूप से धमकाये जाने पर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
प्रियंका ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, 'यूपी में भाजपा सरकार की मंत्री बोलती हैं कि ऊपर से आदेश है, घोटालेबाज पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. ये ऊपर कौन है जो चाहता है कि घोटालेबाजों पर कार्रवाई ना हो.' उन्होंने यह भी कहा 'डीएचएफएल- पीएफ घोटाला, सिडको-पीएफ, होमगार्डस वेतन घोटाला और एलडीए घोटाला. इन सारे घोटालों में बड़ी मछलियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.'
मालूम हो कि प्रदेश की महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह का एक कथित ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें वह कैंट की पुलिस क्षेत्राधिकारी बीनू सिंह पर भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद एक बिल्डर के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज करने का दबाव बना रही हैं. बातचीत में यह भी सुनाई दे रहा है कि स्वाति ने पुलिस अफसर से कहा है कि यह मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में है.
पढ़ें :उन्नाव में प्रदर्शनकारी किसान भड़के, लगाई विद्युत स्टेशन में आग
मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने शनिवार को स्वाति को अपने आवास पर तलब किया था. उन्होंने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह से भी रिपोर्ट मांगी है.