नई दिल्ली/चंड़ीगढ: पंजाब की नाभा जेल हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती है. यहां कैदी आए दिन हंगामे करते हैं. एक बार फिर से नाभा जेल में नया मसला खड़ा हो गया है, यहां जेल में बंद कैदी की हत्या कर दी गई है. महेंद्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू नाम के कैदी की अन्य कैदियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी, जिसके बाद से ही माहौल गरमाया हुआ है.
मृतक कैदी पंजाब के बरगाड़ी में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले में मुख्य आरोपी था. घटना के संज्ञान में आने के बाद तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. इसमें असिस्टेंट जेल सुपरीटेंडेंट और दो जोल वॉर्डनों को सस्पेंड कर दिया गया है.
कैदा की हत्या के बाद पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रशासन को जांच करने के आदेश दिए हैं. मामले की जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर देने की बात कही है.
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि हम इस बात का आश्वासन देते हैं कि घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैंने जांच कर तीन दिनों के भीतर रिपोर्ट देने की बात कही है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों को सुन के न भड़कें और हर कीमत पर शांती बनाए रखें.
बता दें कि कैदी बरगाड़ी में 2015 में हुए गुरु ग्रंथ की बेअदबी मामले में आरोपी था. वह डेरा सच्चा सौदा का समर्थक और राम रहीम द्वारा बनाई गई 45 सदस्यों की कमेटी का सदस्य भी था.