नई दिल्ली : केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रविवार की शाम भारत में कोरोना संकट को लेकर ताजा जानकारी दी. प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, केंद्रीय गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव और आईसीएमआर के डॉ गंगाखेड़कर मौजूद हैं.
पिछले 24 घंटे में 1384 नए कोरोना केस, 2200 से अधिक मरीज ठीक : स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में कोरोना संकट को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन जारी रहेगा. राज्य सरकारों को जारी दिशा निर्देश में गृह मंत्रालय ने कहा है कि परिस्थितियों के आकलन के बाद ही छूट दी जाएगी. मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
कोरोना संकट पर स्वास्थ्य मंत्रालय
गृह मंत्रालय का बयान
- आवाजाही में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए.
- ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियों में छूट दी गई है.
- मजदूरों को एक ही परिसर में रखा जाए.
- कृषि और मनरेगा से मिलेंगी नौकरियां.
- लॉकडाउन का पालन करवाया जाए.
- मजदूरों को खाना और अन्य सुविधाएं दी जाएं.
- मेडिकल टीम को सुरक्षा दी जाए.
- कोविड 19 से निबटने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए.
स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान
- 10 नए जिले कोरोना मुक्त.
- शनिवार को 37 हजार 173 टेस्ट किए गए.
- 1,384 नए मामले सामने आए.
- महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश सबसे अधिक प्रभावित.
- कोरोना से 507 लोगों की मौत.
- देशभर में कोरोना के मामलों की संख्या 15,712 हुई.
- 2231 लोग ठीक हुए.
- 23 राज्यों/ केंद्रशासित राज्यों में कोई नया मामले नहीं.
Last Updated : Apr 20, 2020, 7:57 PM IST