दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रमिला जयपाल को खामोश करने का प्रयास चिंताजनक : एलिजाबेथ वारेन

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. इसके एक दिन बाद एलिजाबेथ वारेन ने ट्वीट कर इस पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच वार्ता तभी सफल हो सकती है, जब इसका आधार सच्ची वार्ता और मानवाधिकार के प्रति साझा सम्मान में हों. जानें क्या है पूरा मामला...

elizabeth warren
एलिजाबेथ वारेन

By

Published : Dec 21, 2019, 1:47 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी सीनेटर और राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक आकांक्षी एलिजाबेथ वारेन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी केवल तभी सफल होगी जब उसका आधार सच्ची वार्ता और धार्मिक बहुलतावाद, लोकतंत्र और मानवाधिकार के प्रति साझा सम्मान में हों.

वारेन ने ट्वीट किया, 'अमेरिका और भारत के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी है लेकिन हमारी साझेदारी केवल तभी सफल हो सकती है जब उसका आधार सच्ची वार्ता और धार्मिक बहुलतावाद, लोकतंत्र और मानवाधिकार के प्रति साझा सम्मान में हों.'

एलिजाबेथ वारेन का ट्वीट

उन्होंने कहा कि सांसद प्रमिला जयपाल को चुप कराने की कोशिश बहुत ही विचलित करने वाली है.

वारेन ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है जब महज एक दिन पहले ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय अमेरिकी सांसद प्रमिला जयपाल से मुलाकात करने से इनकार कर दिया. जयपाल ने अमेरिकी संसद कांग्रेस में कश्मीर पर प्रस्ताव पेश कर भारत से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद बाद जम्मू कश्मीर में लगाई गई सभी पाबंदियां हटाने की अपील की थी.

पढे़ं :अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ जयशंकर ने रद्द की बैठक, कहा- आप 370 की नहीं रखते समझ

वाशिंगटन डीसी की अपनी यात्रा के समापन पर गुरुवार को भारतीय संवाददाताओं से जयशंकर ने कहा कि प्रतिनिधि सभा में इस महीने पेश किया गया प्रस्ताव जम्मू कश्मीर पर स्थिति का निष्पक्ष चित्रण नहीं है. उनकी यह यात्रा भारत अमेरिका 2+2 वार्ता में भारत के हिस्सा लेने के लिए थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details