नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दीपावली पर देश के वीर जवानों के नाम दीये जलाने की बात कही है. मोदी ने कहा कि देश की जनता सैल्यूट के तौर पर जवानों के नाम दीप जलाए.
पीएम ने कहा, 'इस दीपावली, आइए हम भी सेना के जवानों को सलामी देने के लिए एक दीया जलाएं, जो निडर होकर हमारे राष्ट्र की रक्षा करते हैं. हमारे शब्द सैनिकों के साहस के लिए उनके प्रति आभार की भावना के साथ न्याय नहीं कर सकते. हम सीमाओं पर मौजूद सेना के परिवारों के भी आभारी हैं.'
पीएम मोदी दीपावली के अवसर पर भारतीय सैनिकों से मिलते हैं. इस साल भी उन्होंने दीपावली से पूर्व लोगों से देश के वीर जवानों के नाम दीये जलाने की अपील की है.