नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 जुलाई से अफ्रीकी देशों के दौरे पर जांएगे. एक सप्ताह के दौरे पर उनके साथ उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी रहेगा. राष्ट्रपति 28 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक तीन अफ्रीकी देशों के दौरे पर रहेंगे.
बेनिन, गिन्नी, गाम्बिया तीनों अफ्रीकी देशों में पहला उच्च स्तर का दौरा होगा.
विदेश मंत्रालय (पूर्वी) के सचिव विजय ठाकुर सिंह ने मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि, '28 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक के दौरे में तीनों देशों के साथ रिश्तों में नई ऊंचाई और नई दिशा देने की कोशिश होगी.'
राष्ट्रपति का बेनिन में तीन दिवसीय यात्रा आरंभ होगा. यहां पर बेनिन के राष्ट्रपति पैट्रिस टालोन के साथ वार्ता करेंगे. तीन दिन यात्रा के बाद वे गाम्बिया जाएंगे.
बेनिन में संसद के सदस्यों को संबोधित करेंगे. इसके बाद बेनिन के राष्ट्रपति उनके लिए भोज की मेजबानी करेंगे.
पढ़ें-असम NRC: ज्ञापन के साथ राष्ट्रपति कोविंद से मिलेगी टीम, 28 लाख हस्ताक्षर का दावा
राष्ट्रपति कोविंद द गाम्बिया के लिए रवाना होने से पूर्व 30 जुलाई को कोट्टोनो में उनके सम्मान में आयोजित एक स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के सदस्यों से मिलेंगे.
कोविंद 31 जुलाई को राजधानी बंजुल में गाम्बिया के राष्ट्रपति अदामा बैरो के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.
वर्तमान में गाम्बिया की नेशनल असेंबली अवकाश पर है. लेकिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए एक विशेष सत्र आयोजित करेगी.
भारत की मदद से बंजुल में नेशनल असेंबली बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स तैयार हो रहा है. भारत का पश्चिम अफ्रीका में प्रमुख परियोजनाओं में से एक है.
कोविंद भारतीय समुदाय द्वारा एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 1 अगस्त को महात्मा गांधी और खादी पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे.
वह दो अगस्त को गिनी पहुंचेंगे. पश्चिमी अफ्रीका की तीन देशों की यात्रा में यह उनका आखिरी गंतव्य होगा.
कोनाक्री में 2 अगस्त को उनके सम्मान में आयोजित राजभोज में शामिल होगें.
एक स्वागत समारोह में 3 अगस्त को भारतीय समुदाय के साथ बातचीत का कार्यक्रम तय है.
राष्ट्रपति कोविंद के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि, ' अफ्रीका की उनकी चौथी यात्रा होगी. अफ्रीकी देशों से भारत रिश्तों को नया आयाम देना चाहता है.'
कोविंद के साथ प्रताप चंद्र सारंगी राज्य मंत्री (सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन) और सांसद दिलीप घोष भी होंगे.
राष्ट्रपति कोविंद की 10वीं राजकीय यात्रा होगी. उनकी राष्ट्रपति पद के तीसरे वर्ष में पहली यात्रा होगी.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की 24 आधिकारिक विदेश यात्राओं के तुलना में राष्ट्रपति कोविंद ने अपने पहले दो वर्षों में 20 आधिकारिक विदेशी दौरे कर लिए हैं.
ध्यातव्य हो भारत अफ्रीकी देशों से संबंधों पर विशेष ध्यान दे रहा है.