पटना : बिहार के विश्व प्रसिद्ध बोधगया में बौद्ध महोत्सव की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई है. इस महोत्सव में नौ देशों के नामी कालाकार भाग लेंगे. ये महोत्सव बोधगया के कालचक्र मैदान में 3 दिनों तक चलेगा. कार्यक्रम 29 से 31 जनवरी तक आयोजित होना है.
गौरतलब है कि बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जानकारी के मुताबिक भारतीय सिनेमा की प्रख्यात अभिनेत्री हेमा मालिनी भी इस इस महोत्सव में शिरकत करेंगी. महोत्सव के मद्देनजर साफ-सफाई, रंगाई-पुताई का काम तेजी से चल रहा है. पंडाल-टेंट अभी से लगाए जा रहे हैं.