दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राम मंदिर तो बन रहा, लेकिन रामराज्य नहीं है : प्रवीण तोगड़िया - National Hindu Council

अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि वर्षों से जो देश राम मंदिर की लड़ाई लड़ रहा था, वहां राम मंदिर तो बनना शुरू हो चुका है, लेकिन देश में अभी रामराज्य नहीं बन पाया है. उसके लिए देश को अब और संघर्ष करना होगा.

pravin-togadia-on-a-visit-to-palipravin-togadia-on-a-visit-to-pali
राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया

By

Published : Jan 9, 2020, 10:08 PM IST

जयपुर : अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि वर्षों से जो देश राम मंदिर की लड़ाई लड़ रहा था, उस भारत में राम मंदिर तो बनना शुरू हो चुका है, लेकिन देश में अभी रामराज्य नहीं बन पाया है. उसके लिए देश को अब और संघर्ष करना होगा. राजस्थान दौरे पर आए तोगड़िया गुरुवार को पाली में थे. उन्होंने मीडिया से देश के वर्तमान हालातों सहित कई मुद्दों पर बातचीत की.

तोगड़िया ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा कि सरकार जब कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों को फिर से फिर से वहां बसाएगी, तब माना जाएगा कि सरकार अनुच्छेद 370 हटा कर उसे जमीनी धरातल पर लाने में सफल हुई. इसके साथ ही तोगड़िया ने सरकार की कार्यप्रणाली पर तंज कसे.

मीडिया से बातचीत करते प्रवीण तोगड़िया.

पाली में तोगड़िया ने विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण को लेकर विस्तृत चर्चा की.

पढ़ें-प. बंगाल : भाजपा सांसद का दावा, सीएए के समर्थन में बोलने पर मिली धमकी

इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में अभी रामराज्य स्थापित नहीं हो पाया है. इसके कारण देश के हिन्दू ही अपने देश में शरणार्थी बने हुए हैं. उन्होंने राष्ट्रीय नागरिकता अधिनियम पर भी तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने पाकिस्तान में प्रताड़ित हो रहे हिन्दुओं को भारत की नागरिकता देने के लिए अच्छा कदम उठाया है. लेकिन जो हिन्दू अपने देश में ही प्रताड़ित हो रहे हैं उन पर सरकार का ध्यान नहीं जा पा रहा है. ऐसे में सरकार को इस पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details