नई दिल्ली: मोदी और नीतीश की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख रणनीतिकार प्रशान्त किशोर की मांग अभी घटी नहीं है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार पीके अब प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के लिए काम करेंगे.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पीके ने ममता बनर्जी से मुलाकात की है. वह आने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल के लिए काम करेंगे. पार्टी की छवि बदलेंगे. सोशल मीडिया की जिम्मेवारी सौंपे जाने की खबर है.
प्रशांत किशोर टीएमसी के लिए करेंगे काम. आपको बता दें कि हाल ही में हुए आंध्रप्रदेश के चुनाव में भी पीके ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने जगन मोहन रेड्डी के लिए काम किया.
इससे पहले वह नरेन्द्र मोदी के लिए काम कर चुके हैं. 2014 के चुनाव में पीके ने मोदी के प्रचार कार्यक्रम को नई धार दी थी. उसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार के लिए काम किया. नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच गठबंधन के लिए उन्होंने प्रचार का काम किया था. वह पीछे की रणनीति बनाने में माहिर माने जाते हैं.
हालांकि, पीके ने यूपी में अखिलेश और राहुल के लिए (विधानसभा चुनाव) में काम किया था. लेकिन तब उनके नाम पर विवाद होने की वजह से वह उतना अधिक सक्रिय नहीं रहे और यूपी में राहुल और अखिलेश की जबरदस्त हार हो गई थी.