पणजी: गोवा में मुख्यमंत्री पद पर बीजेपी के प्रमोद सावंत के नाम परसहमति बनी. भाजपा ने ऐलान किया कि प्रमोद सावंत गोवा के नए मुख्यमंत्री होंगे. सावंत के साथ दो डिप्टी सीएम भी होंगे. पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने होटल में बैठक कर सावंत के नाम पर मुहर लगाई.
गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद बीजेपी के खेमे से प्रमोद सावंत का नाम सबसे आगे था. सावंत मुख्यमंत्री की रेस में भाजपा की पहली पसंद थे. बता दें, फिलहाल प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के स्पीकर हैं.
इसके पहले कांग्रेस पार्टी ने पर्रिकर के निधन के बाद सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया.
राज्य में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मुलाकात की और विधायकों के नाम सौंपे.