दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के सातवें जत्थे को प्रह्लाद पटेल ने रवाना किया

कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रियों के सातवें जत्थे को मंगलवार को रवाना किया गया. 2019 की कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को 11 जून को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हरी झंडी दिखाई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jul 3, 2019, 8:21 AM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को दिल्ली से कैलाश मानसरोवर यात्रियों के सातवें जत्थे को रवाना किया.

पटेल ने इसमें शामिल 40 तीर्थयात्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी हम यात्रा करते हैं तो हमें अनुभव मिलता है, लेकिन जब हम आध्यात्मिक या धार्मिक यात्रा करते हैं, तो यह हमें सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.

पढ़ें: UP के छात्र ने IIT हैदराबाद में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताया कारण

इस यात्रा का आयोजन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के सहयोग से किया जाता है. कुमाऊं मंडल विकास निगम, सिक्किम पर्यटन विकास निगम और उनसे जुड़े संगठन भारत में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं प्रदान करते हैं.

गौरतलब है कि 2019 की कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को 11 जून को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हरी झंडी दिखाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details