दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पांच बार करें हनुमान चालीसा का पाठ, कोरोना होगा खत्म : साध्वी प्रज्ञा - राम मंदिर निर्माण

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए लोगों से अपील की है, इसके लिए साध्वी प्रज्ञा ने पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

pragya thakur on corona
साध्वी प्रज्ञा

By

Published : Jul 26, 2020, 2:38 PM IST

भोपाल : एक ओर कोरोना वायरस देश के साथ ही मध्यप्रदेश में भी कहर बरपा रहा है, लेकिन इसको लेकर नेताओं की बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हमेशा अपने बयानों लेकर चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोरोना वायरस को लेकर एक और अजीब-ओ-गरीब बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा है.

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने शनिवार को ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि 25 जुलाई से चार अगस्त तक भोपाल में लॉकडाउन लागू है, यह शासन का प्रयास है कोरोना से मुक्ति दिलाने का. उनका कहना है कि जैसे शासन कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रयास कर रही है, इसी प्रकार से हम सब मिलकर एक प्रयास करते हैं और यह प्रयास आध्यात्मिक प्रयास होगा, जिससे हम सबको कोरोना से मुक्ति मिलेगी.

साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर लिखा है कि आइए हम सब मिलकर कोरोना महामारी को समाप्त करने और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें. आज 25 से पांच अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें. उनका कहना है कि भोपाल में चार अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, लेकिन इस अनुष्ठान का समापन हम पांच अगस्त को करेंगे.

पढ़ें -कोरोना संक्रमित होने के बावजूद अस्पताल में बिना मास्क नजर आए सीएम शिवराज

सांसद साध्वी का कहना है कि पांच अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होना है, इस दिन को हम सब दिवाली की तरह मनाएंगे और अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें. उनका कहना है कि एक स्वर में गाया हुआ हनुमान चालीसा का पाठ निश्चित तौर पर सिद्ध होगा और हम कोरोना से मुक्ति पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details