नई दिल्ली :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायर ब्रॉन्ड नेता और भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें रक्षा मंत्रालय की कमेटी में शामिल किया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कमेटी में प्रज्ञा ठाकुर को शामिल किया गया है. अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ने लोकसभा चुनाव में भोपाल से जीत दर्ज की थी. चुनाव के दौरान उनका बयान विवादों से भरा रहा.
रक्षा मंत्रालय की कमेटी में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बनीं मेंबर - रक्षा मंत्री
केंद्र सरकार ने साध्वी प्रज्ञा को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई वाली रक्षा मंत्रालय समिति का सदस्य बनाया है. मध्य प्रदेश के भोपाल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा सिंह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. जानें विस्तार से...
साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्रालय के इस कमेटी में कुल 21 सदस्य हैं. इनमें एक नाम साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का भी है. इस कमेटी में सुप्रिया सुले, मीनाक्षी लेखी, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, जेपी नड्डा सहित 21 अन्य नेता शामिल हैं.
Last Updated : Nov 21, 2019, 5:12 PM IST