मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पा्र्टी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बैठक के बाद पत्रकारों के समक्ष रुबरू हुए. उनहोंने बताया कि स्पीकर को लेकर तीनों पार्टी के बीच सहमति हो गई है. स्पीकर कांग्रेस पार्टी से होगा, डिप्टी स्पीकर एनसीपी का होगा.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री एक ही होगा. उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम एनसीपी से होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि डिप्टी सीएम पर पार्टी ही अंतिम फैसला करेगी.
प्रफुल्ल पटेल ने आगे बताया कि तीनों पार्टी के मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि तीनों पार्टी से कुछ नेताओं को ही मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र अघाड़ी की सरकार बनने में अब कोई परेशानी नहीं है.
अजित पवार ने कहा जानें-
वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार ने बुधवार को कहा कि उन्होंने जो किया उसे विद्रोह नहीं कहा जा सकता.