दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलवामा हमले के बाद जैश के कमांडरों का हुआ सफाया - jem

सोमवार को जवानों ने पुलवामा हमले के बाद जैश के कमांडरों का सफाया कर दिया. पुलवामा मे हुए दर्दनाक हादसे के बाद कमांडरों का सफाया किया गया. पढ़ें पुलवामा में हुए दुखद हादसे की पूरी कहानी..

जैश ए मोहम्मद के आतंकियों की तस्वीर

By

Published : Apr 22, 2019, 7:30 PM IST

नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत द्वारा एक टार्गेट एक्शन के तहत जैश ए मोहम्मद के अनकों कमांडरों का सफाया कर दिया गया.

दरअसल, जम्मू कश्मीर में इस साल 66 आतंकी मारे गए. 27 आतंकी पाक आतंकी संगठन के थे, जिनमें से 19 आतंकी फरवरी के बाद मारे गए थे, और 14 आतंकियों को पुलवामा हमले के बाद मारा गया.

पुलवामा हमले के 45 दिनों के अंदर जैश ए मोहम्मद की टीम के सारे आतंकियों का सफाया कर दिया गया.

इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 4 जैश के आतंकवादी सीधे हमले में शामिल थे, जबकि 4 आतंकवादियों को अलग ऑपरेशन में अरेस्ट किया गया.

पढ़ेंः शोपियां एनकाउंटर में जैश के टॉप कमांडर सहित 2 आतंकी ढेर

आतंकवादियों में कामरान (18 फरवरी), मुशाशिर अहमद खान (11 मार्च), सज्जद भट (11 मार्च) को मार गिराया गया.

दो आतंकवादी, निसार अहमद तांत्रे और सज्जद आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण एनआईए की कस्टडी में हैं.

सूत्रों के अनुसार तांत्रे ने यासिर से आईईडी की मदद लेकर आदिल अहमद डार की सहायता की थी. यासिर जैश ए मोहम्मद का आतंकी है.

आपको बता दें इस साल 14 फरवरी को दर्दनाक आतंकी हादसा हुआ था जिसमें 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे.

यह आतंकी हमला जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में उस समय हुआ था जब 2500 सीआरपीएफ के जवानों का काफिला गुजर रहा था, जवानों के काफिले पर आत्मघाती हमलावर के द्वारा अचानक हमला कर दिया गया. यह हमलावर अपनी गाड़ी में जम्मू कश्मीर हाइवे पर विस्फोटकों के साथ निकला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details