दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पॉर्न फिल्‍म शूटिंग रैकेट मामले में पांच को न्यायिक और चार पुलिस हिरासत में भेजे गए - gehana vasisth news latest

पॉर्न फिल्म बनाने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार 9 अभियुक्तों को आज अदालत में पेश किया. जिनमें से 5 को न्यायिक हिरासत में और 4 को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ की भी गिरफ्तारी हुई थी.

Court sends 5 to judicial custody and 4 to police custody in Porn movies racket
पॉर्न फिल्‍म शूटिंग रैकेट : अदालत ने 5 को न्यायिक हिरासत और 4 को पुलिस हिरासत में भेजा

By

Published : Feb 10, 2021, 6:40 PM IST

मुंबई :पॉर्न फिल्म बनाने के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार 9 अभियुक्तों को आज अदालत में पेश किया. जिनमें से 5 को न्यायिक हिरासत में और 4 को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

वेब सीरीज-टीवी सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर स्ट्रगलर्स से पॉर्न फिल्म बनवाने के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को 7 फरवरी को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में अभिनेत्री और मॉडल गहना वशिष्ठ की भी गिरफ्तारी हुई थी. गहना पर आरोप लगा है कि वह न्यूकमर्स और स्ट्रगलर को अच्छा रोल दिलाने का झांसा देकर उन्हें पॉर्न वीडियो में काम करने को कहती थीं और फिर उस वीडियो को दो अलग-अलग वेबसाइट्स पर अपलोड कर लाखों रुपये कमाती थीं.

पढ़ें : एसएसआर केस : एनसीबी ने जल्द चार्जशीट दाखिल करने की अफवाह को किया खारिज

क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया था कि कि 3 फरवरी को गहना वशिष्ठ के घर पर रेड की गई थी. जिसके बाद उसके घर से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ बैंक से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details