श्रीनगर : बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए जेष्ठ पूर्णिमा पर शुक्रवार को जम्मू में पूजा-अर्चना की गई. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के तालाब तिल्लो स्थित कार्यालय में पूजा-अर्चना में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपुल पाठक, बोर्ड के अन्य सदस्यों के अलावा बाबा अमरनाथ और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता पूजा में उपस्थित रहे.
इस दौरान विपुल पाठक ने कहा कि देश में बने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए अभी यात्रा का कुछ नहीं कहा जा सकता, हालांकि अभी बैठक में हो सकता है लॉकडाउन में सभी नियमों को देखते हुए जो यात्रा को लेकर मुनासिब होगा वह किया जाएगा.
वहीं हवन यज्ञ में आए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश गुप्ता नेव कहा की आठ तारीख के बाद सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने को कहा है और हम उम्मीद करते हैं कि एलजी प्रशासन हमारी आस्था को देखते हुए इसपर विचार करेगी.