दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा का कोरोना का टीका मुफ्त देने का वादा, विपक्ष ने कहा- नहीं चलेगी धूर्त चाल - विधानसभा चुनाव

news
photo

By

Published : Oct 22, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 5:24 PM IST

16:41 October 22

राहुल गांधी की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी का ट्वीट.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने कोविड के खिलाफ रणनीति की घोषणा की है. कृपया राज्यवार चुनाव की तारीखों का ब्योरा देखें और बताएं कि कब तक उपलब्ध हो पाएगा. एक और झूठा वादा. 

16:39 October 22

कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! : तेजस्वी

भाजपा के घोषणा पत्र आरजेडी ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना का टीका देश का है, भाजपा का नहीं! टीका का राजनीतिक इस्तेमाल दिखाता है कि इनके पास बीमारी और मौत का भय बेचने के अलावा कोई विकल्प नहीं है! बिहारी स्वाभिमानी हैं, चंद पैसों में अपने बच्चों का भविष्य नहीं बेचते!'

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार चुनाव के लिए भाजपा के पास कोई चेहरा नहीं है. यही वजह है कि उन्हें अपना घोषणा पत्र जारी करने के लिए वित्त मंत्री को बुलाना पड़ा. तेजस्वी वे सवाल कहा कि वित्त मंत्री सीतारमण को पहले बताना चाहिए कि बिहार को जो विशेष राज्य का दर्ज और पैकेज की बात की गई थी उसका क्या हुआ?

16:07 October 22

भाजपा का घोषणापत्र झूठ का संकल्प पत्र : कांग्रेस

कांग्रेस ने भाजपा के घोषणा पत्र को झूठ का संकल्प पत्र करार देते हुए गुरुवार को आरोप लगाया कि पिछले 15 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की जदयू-भाजपा सरकार के नाकारापन ने राज्य को सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन के गर्त में पहुंचा दिया है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तहत नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य से संबंधित रिपोर्ट इस बात की गवाह है कि नीतीश कुमार सरकार ने बिहार को सामाजिक और आर्थिक पिछड़ेपन के गर्त में पहुंचा दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि सुशासन के नाम पर सत्ता की सरपरस्ती में बेरोजगारी, निकम्मापन और नाकारापन परोसा गया और बिहार को बदहाली की कगार पर ला खड़ा किया. क्या फिसड्डी बाबू जवाब देंगे?.

कांग्रेस नेता ने भाजपा के घोषणा पत्र को झूठ का संकल्प पत्र करार दिया और कहा कि इसे कूड़ेदान में डाल देना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, उसका क्या हुआ? बिहार को विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ?

14:08 October 22

सुरजेवाला ने अपने दूसरे ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

वहीं रणदीप सुरजेवाला ने अपने दूसरे ट्वीट में बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट किया, बिहार को बदहाली की कगार पर ला छोड़ा नीतीश कुमार को यह तमगा कांग्रेस या महागठबंधन ने नहीं, स्वयं मोदी जी ने दिया है!

बेहद शर्मनाक परिणामों के साथ नीतीश सरकार ‘फिसड्डी’ आई है!

लगभग सभी मापदंडों में नीतीश बाबू का नेतृत्व फेल साबित हुआ।

उन्होंने हैशटैग में लिखा- बोले बिहार बदलें सरकार 

13:19 October 22

भाजपा घोषण पत्र पर प्रतिक्रिया- लाइव

सुरजेवाला

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार में कोरोना वैक्सीन का मुफ्त टीकाकरण, एक करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और युवाओं को 19 लाख नए रोजगार देने का वादा किया है. इस पर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि निर्मला सीतारमण 15 साल से झूठ का संकल्प पत्र जारी कर रही हैं.  

सुरजेवाला ने निर्मला से सवाल पूछते हुए कहा- बिहार को स्पेशल स्टेटस कब देंगे? सुशील मोदी-नीतीश जी कहते हैं नौकरी के लिए पैसा है ही नही, 58,000 करोड़ रुपये चाहिए तो फिर 5 लाख रोजगार कहां से देंगे? 15 साल से किया बदहाल, अब न चलेगी ये धूर्त चाल!

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजानीतिक दलों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी ने भी बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया.  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा के घोषणा पत्र का लोकार्पण किया. पार्टी ने पांच सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्पों के साथ अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. 

भाजपा द्वारा घोषणा पत्र जारी किए जाने के तुरंत बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा. उनका कहना है बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उनके पास (बीजेपी) कोई चेहरा नहीं है. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनको पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया.  

Last Updated : Oct 22, 2020, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details