दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फेसबुक पर राजनीतिक प्रचार में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च, बीजेपी सबसे आगे - telugu desam party

फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी ने एक रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक फेसबुक पर 10 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं. जो राजनीतिक विज्ञापन पर थे. इसमें भाजपा का स्थान प्रथम है.

फेसबुक

By

Published : Apr 8, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चुनाव नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने इस साल तकरीबन 10 करोड़ रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए हैं. यह खर्च इस साल फरवरी-मार्च में किया गया है.

फेसबुक की ऐड लाइब्रेरी के मुताबिक इस साल फरवरी से मार्च के बीच कुल 51,810 राजनीतिक विज्ञापन आए. जिनमें भाजपा और उनके समर्थकों का बड़ा हिस्सा था इन विज्ञापनों की कुल लागत 10.32 करोड़ रुपए था. जबकि पिछले सप्ताह तक ऐसे विज्ञापनों की संख्या 41,974 थी, जबकि कुल खर्च 8.58 करोड़ रुपए था.

रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा की बड़ी स्कीमों में यह खर्च हुआ था. जैसे मन की बात पेज के विज्ञापन, एवं अन्य पेज जैसे माई फर्सट वोट फॉर मोदी और नेशन विथ नमो इत्यादि.

आपको बता दें कि इसके अलावा भाजपा के पास लगभग 1,100 विज्ञापन थे जिसमें 36.2 लाख रुपए से अधिक खर्च किए गए थे. इसकी तुलना में, कांग्रेस के पेज में 410 विज्ञापन थे जिसका खर्च फरवरी से 30 मार्च की अवधि में 5.91 लाख रुपए था.

इसी समय बीजू जनता दल ने 8.56 लाख रुपए, तेलेगु देशम पार्टी (टीडीपी) ने 1.58 लाख रुपये और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 58,355 रुपये खर्च किए थे।

पढ़ें:सोनिया-राहुल के नामांकन के बाद रॉबर्ट वाड्रा भी करेंगे चुनाव प्रचार !

फेसबुक ने कहा कि सोशल मीडिया भारत में चुनावी प्रक्रिया से पहले राजनीतिक विज्ञापनों में पारदर्शिता लाते हैं यह प्रक्रिया लोगों को उन लोगों के बारे में सूचना देने के लिए है, जो उनके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार हैं.

इससे पहले यदि देश की चुनावी प्रक्रिया को कोई भी प्रभावित करता है तो भारत सरकार ने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों को कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी थी. बीते महीनों में फेसबुक, ट्वीटर और गूगल समेत कईं मीडिया प्लेयर ने राजनीतिक विज्ञापनों में अधिक पारदर्शिता लाने का वादा किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details