दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हेड कांस्टेबल ने पत्नी व ससुराल के तीन अन्य सदस्यों को मारडाला - हेड कांस्टेबल ने पत्नी को गोली मारी

मोगा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने रविवार को अपनी पत्नी और सास समेत ससुराल के तीन सदस्यों की अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. जानें विस्तार से...

etvbharat
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 16, 2020, 3:49 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:54 PM IST

मोगा : मोगा पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने रविवार को अपनी पत्नी और सास समेत ससुराल के तीन सदस्यों की अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी और फिर पुलिस में आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस ने बताया कि किसी विवाद को लेकर कुलविंदर सिंह का अपने ससुराल वालों से झगड़ा हुआ था और गुस्से में आकर उसने इस अपराध को अंजाम दे दिया. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी अपने मायके गई थी.

पुलिस ने बताया कि मोगा जिले के धर्मकोट उपमंडल में सेद जलालपुर गांव में सिंह ने अपनी पत्नी और सास समेत ससुराल के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी.

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना में उसके साले की 10 साल की बेटी भी घायल हो गई.

बाद में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और अपनी एके 47 सर्विस राइफल जमा कर दी, जिसे उसने ड्यूटी पर जाने के मकसद से पुलिस लाइन से शनिवार शाम को लिया था.

पुलिस ने बताया कि इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-जामिया छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज का नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

मरने वालों की पहचान सिंह की पत्नी राजविंदर कौर (45), सास सतविंदर कौर (65), साले जसकरण सिंह (40) और साली उपिंदरजीत कौर (32) के तौर पर हुई है.

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोगा सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details