दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कथित तस्करों से 528 किलोग्राम अफीम जब्त - police seized 528 kg opium

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो तस्करों से 528 किलोग्राम अफीम जब्त किया गया. उधमपुर थाने में मामला दर्ज.

528 किलोग्राम अफीम जब्त
528 किलोग्राम अफीम जब्त

By

Published : Jul 24, 2020, 12:38 PM IST

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो कथित तस्करों से 528 किलोग्राम अफीम जब्त किया गया.

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने पंजाब जाने वाले एक ट्रक को उधमपुर में रोका और तलाशी ली.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पंजाब के चालक गुरजीत सिंह और सौरव सिंह के पास से 528 किलोग्राम अफीम जब्त हुआ. आरोपी को मौके से गिरफ्तार करके प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया. इस संबंध में उधमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details