दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यमुनानगर : सड़क जाम कर रहे प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां - मजजूरों पर लाठी चार्ज

घर वापसी की मांग को लकर यमुनागर में मजदूरों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश की. समझाने के बाद भी प्रवासी मजदूर जब नहीं हटे तो पुलिस ने प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज किया.

ETV BHARAT
प्रवासी मजदूरों पर लाठी चार्ज

By

Published : May 17, 2020, 1:11 PM IST

चंडीगढ़ : घर वापसी के लिए प्रवासी पंजाब से आ रहे मजदूरों ने जिले के करेड़ा खुर्द गांव में हंगामा किया. पहले मजदूरों ने सरकारी स्कूल में ठहराव किया. इसके बाद कुछ प्रवासी मजदूर नेशनल हाईवे पर आ गए और घर वापसी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

प्रवासियों ने हाईवे को दोनों और से जाम कर दिया, जिससे ट्रैफिक बाधित होने लगा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रवासी मजदूरों को समझाने की कोशिश की. समझाने के बाद भी प्रवासी मजदूर जब नहीं हटे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज

बता दें कि यमुनानगर प्रशासन ने पंजाब और चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे प्रवासी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था सरकारी स्कूल में की है, जिसके बाद उनको जल्द ही उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाता है, लेकिन शनिवार को इन मजदूरों ने हाईवे पर जाकर जाम लगा दिया.

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उनके पास खाने-पीने के भी पैसे नहीं हैं. जल्द से जल्द उन्हें घर जाना है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो ऐसा नहीं कर पा रहे. जिसकी वजह से उन्होंने जाम लगाया.

पढ़ें- ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर बोले बॉक्सर विजेंद्र सिंह- इतने पढ़े-लिखे होते तो मजदूरी क्यों करते?

वहीं पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि छोटे-मोटे इशू होते रहते हैं. काफी टेंशन है. सब लोग चाहते हैं कि घर जाएं. कई बार गर्मा-गर्मी हो जाती है. फिर भी उन्हें समझा-बुझाकर शेल्टर होम में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details