श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने अनंतनाग जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान जैश ए मोहम्मद के आतंकी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा ऊधमपुर में सुरक्षा बलों ने दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया है.
जेके पुलिस ने अनंतनाग के दूरु में जैश के आतंकी हिलाल अहमद नाइकू को हिरासत में लिया है. हिलाल के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस हिलाल से उसकी आतंकी गतिविधियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी इसके अलावा सुरक्षा बलों ने ऊधमपुर जिले की गुल तहसील के अंतर्गत आने वाले हराह कस्बे से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एके-47 सहित अन्य गोला-बारूद और आठ हजार आठ सौ इक्हत्तर (8871/-) रूपये बरामद किए हैं.
दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की जानकारी ऊधमपुर जिले के रक्षा जनसंपर्क अधिकार ले. कर्नल अभिनव नवनीत ने बताया कि दोनों संदिग्ध साउथ कश्मीर के रहने वाले हैं. दोनों लश्कर ए तोएबा के साथ जुड़ने जा रहे थे.
ले. कर्नल ने मामले की जानकारी दी