देवघर (झारखंड) : देश के कोने-कोने में बैठे भोले भाले लोगों की जेब पर दिनदहाड़े डाका डालने वाले शातिर साइबर अपराधियों पर पुलिस को आज फिर एक बड़ी कामयाबी मिली है. जानकारी के मुताबिक देवघर पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर दो एसडीपीओ के नेतृत्व में दो टीम का गठन कर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई.
मार्गोमुंडा थाना इलाके के बारेडीह और करौ थाना इलाके के नगादरी से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, तो सारठ थाना इलाके फूलचुआ और नयाखरना से पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो कि सभी फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल कर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को एटीएम बंद होने और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झांसे में लेकर एटीएम कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर और फोनपे, पेटीएम रिक्वेस्ट भेजकर उनसे ओटीपी हासिल करके रुपये ठगी करते थे.