जोधपुर : कोरोना वायरस से पूरा देश और प्रदेश लड़ रहा है. केंन्द्र और राज्य सरकारों के साथ कोरोना योद्धाओंदिन रात काम कर रहे हैं. अस्पतालों में जहां चिकित्सकों की पूरी टीमें हैं तो वहीं पुलिस के जवान सड़कों पर डटे हुये हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी हर संभव प्रयास कर व्यवस्थाएं बनाने के साथ इस वायरस से लड़ने के लिए लोगों को सावधानी बरतने का संदेश दे रहे हैं.
राजस्थान : पूर्व न्यायाधीश ने लिखी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह कविता - कविता
कोरोना योद्धाओं को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम.'
प्रतीकात्मक चित्र
ऐसे में इन कोरोना योद्धाओं को समर्पित करते हुए राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने एक कविता की रचना की है. पूर्व न्यायाधीश व्यास ने इस कविता को कोरोना योद्धाओं को समर्पित किया है, जिसका शीर्षक है 'कर्मवीरों सलाम'.