मुंबई : मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम एक्ट (पीएमएलए) न्यायालय ने बैंकों को आर्थिक अपराधी विजय माल्या की जब्त सम्पत्ति को नीलामी कर बकाया वसूलने की अनुमति दी है. इसके बाद बैंक जल्द ही विजय माल्या की जब्त की गई सम्पत्ति को नीलाम कर बकाया राशि वसूली कर सकेंगे.
दरअसल इस मामले में मुंबई स्थित विशेष अदालत ने बैंकों को विजय माल्या की जब्त सम्पत्ति को बेचने और धन की वसूली करने की अनुमति दी है क्योंकि जांच में ईडी ने इसपर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. इस संबंध में न्यायालय ने विजय माल्या को बॉम्बे उच्च न्यायालय में अपील करने का 18 जनवरी तक समय दिया है.
बता दें, साल 2016 में उद्योगपति विजय माल्या 9,000 करोड़ रुपये का ऋण लेकर विदेश भाग गया था. इसके बाद PMLA अदालत ने उसे वित्तीय भगोड़ा घोषित कर दिया था.