नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया एनर्जी फोरम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस साल की थीम इंडियाज एनर्जी फ्यूचर, इन ए वर्ल्ड ऑफ चेंज बिल्कुल प्रासंगिक है. भारत का एनर्जी फ्यूचर उज्ज्वल और सुरक्षित है.
पीएम मोदी ने कहा कि ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों को बढ़ावा देने में भारत सबसे सक्रिय देशों में से है. पिछले 6 वर्षों में भारत में 36 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब वितरित किए गए.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ऊर्जा योजनाओं का उद्देश्य ऊर्जा न्याय सुनिश्चित करना है. वह भी स्थाई लक्ष्यों के लिए हमारी वैश्विक प्रतिबद्धताओं का पूरी तरह से पालन करते हुए. एक छोटे कार्बन पदचिह्न के साथ, हमारा ऊर्जा क्षेत्र विकास केंद्रित, उद्योग के अनुकूल और पर्यावरण के प्रति जागरुक होगा.