नई दिल्लीःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों को उठाया. इसमें लगातार बढ़ रही जनसंख्या का भी मुद्दा भी शामिल है.
पीएम मोदी ने किया जनसंख्या पर प्रहार पीएम मोदी ने लाला किले से तेजी से बढ़ रही जनसंख्या पर प्रहार किया उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढियों के बारे सोचना चाहिए.
पीएम ने कहा कि सीमित परिवार से न सिर्फ खुद का बल्कि देश का भी भला होने वाला है. जो सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं, उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है. छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं.
उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर सोचना पड़ेगा. पीएम ने कहा कि सीमित परिवार से देश का भी भला होगा.
पीएम ने कहा कि छोटा परिवार की रखने वाले देशभक्ति के समान होते है.
पढ़ें ःप्रधानमंत्री ने 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' पर दिया जोर
पीएम ने कहा कि हमें घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचना चाहिए कि क्या हम उसेक लिए तैयार है, उसकी जरुरत हम पूरा करने के लिए हम तैयार है.
पीएम ने कहा कि हमारे देश में एक ऐसा जागरुप वर्ग भी हैजो इस बात को भली भांति समझता है. वे अपने घर में बच्चे को जन्म देने से पहले भली भांति सोचता है कि मै उसके साथ कहीं अन्याय तो नहीं कर दूंगा. उसकी मानवीय आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाऊंगा की नहीं कर पाऊंगग.
उसके सपने पूरा मै अपनी भूमिका अदा कर पाऊंगा या नहीं कर पाऊंगा.इन सारे मानकों से अपने परिवार का लेखा जोखा लेकर हमारे देश में आज भी स्वंय प्रेरणा से छोटा वर्ग परिवार को सीमित करके अपने परिवार का भी भला करता है और देश का भला करने में बहुत बड़ा योगदान देता है.