दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ह्यूस्टन में PM मोदी: कश्मीरी पंडितों, सिखों और दाऊदी बोहरा समुदाय से मुलाकात की

पीएम मोदी.

By

Published : Sep 22, 2019, 10:15 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:27 PM IST

12:09 September 22

भारतीय समुदाय के साथ पीएम मोदी

मोदी ने 'हाउडी मोदी' समारोह में शामिल होने से पहले भारतीय समुदाय के लोगों के साथ मुलाकात की. उन्होंने सिख, बोहरा और कश्मीरी पंडितों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. वह 'हाउडी मोदी' समारोह में 50,000 भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे.

12:07 September 22

कश्मीरी पंडितों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी

कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ह्यूस्टन में मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले का स्पष्ट रूप से समर्थन किया.

11:52 September 22

कश्मीरी पंडितों के साथ पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया, 'ह्यूस्टन में, कश्मीरी पंडित समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उन्होंने भारत की प्रगति और हर भारतीय के सशक्तिकरण के लिए उठाए जा रहे कदमों का स्पष्ट समर्थन किया.'

11:36 September 22

बोहरा समुदाय के साथ पीएम मोदी

सिख समुदाय से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल से भी मुलाकात की. दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर और उनके कंधे पर पारंपरिक 'अंगवस्त्रम' लपेटकर उनका सम्मान किया. 

उन्होंने अपने समुदाय के एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मोदी के इंदौर दौरे को याद करने के साथ ही सैयदना साहब के साथ मोदी के जुड़ाव पर प्रकाश डाला.

11:34 September 22

सिख समुदाय के साथ पीएम मोदी

सिख समुदाय के सदस्यों ने नारंगी रंग का 'अंगवस्त्रम' भेंट कर मोदी का सम्मान किया.
 

11:20 September 22

सिख समुदाय के साथ पीएम मोदी

सिख समुदाय ने पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए अनुरोध किया कि वे 1984 के जनसंहार के मुद्दों को भी संबोधित करें. साथ ही दिल्ली एयरपोर्ट का नाम गुरु नानक देव अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे करने, भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 और आनंद मैरिज एक्ट, वीजा और पासपोर्ट का नवीनीकरण करने का अनुरोध किया.

11:20 September 22

सिख समुदाय के साथ पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात के दौरान सबसे पहले ह्यूस्टन में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की. सिख समुदाय ने पीएम मोदी का स्वागत किया. सिखों ने पीएम मोदी को साहसपूर्ण फैसलों के लिए बधाई दी.

10:22 September 22

भारत की पेट्रोनेट ने टेल्यूरियन से 50 लाख टन एलएनजी का समझौता किया

भारत की पेट्रोनेट एलएनजी ने अमेरिका की तरलीकृत प्राकृति गैस (एलएनजी) डेवलपर टेल्यूरियन इंक से 50 लाख टन एलएनजी के लिए लूसियाना में स्थित एक सहायक कंपनी ड्रिफ्टवुड होल्डिंस में इक्विटी इनवेस्टमेंट के माध्यम से एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. 

यह समझौता शनिवार को ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेल सेक्टर के सीईओज से मुलाकात से इतर हुआ.

साल 2016 में लॉन्च एलएनजी उद्योग की प्रमुख कंपनी शेरिफ सौकी, टेल्यूरियन एलएनजी ने अप्रैल में कंपनी के प्रस्तावित ड्रिफ्टवुड एलएनजी निर्यात टर्मिनल को बनाने का परमिट प्राप्त किया था.
 

10:22 September 22

मोदी ने राउंड टेबल मीटिंग की

प्रतिवर्ष 2.76 करोड़ मीट्रिक टन एलएनजी तक का उत्पादन करने के लिए ड्रिफ्टवुड एलएनजी का डिजायन बनाया गया है और इसका परमिट लिया गया है.

एमओयू के अनुसार, पेट्रोनेट ड्रिफ्टवुड होल्डिंग में निवेश करेगा जिससे पेट्रोनेट को प्रोजेक्ट के पहले चरण या दूसरे चरण से प्रतिवर्ष 50 लाख टन एलएनजी खरीदने का अधिकार मिल जाएगा.

टेल्यूरियम और पेट्रोनेट का लक्ष्य समझौतों का लेनदेन 31 मार्च 2020 तक पूरा करने का होगा.
 

10:22 September 22

राउंड टेबल मीटिंग के दौरान मोदी

ह्यूस्टन अमेरिका की तेल और गैस राजधानी के रूप में प्रसिद्ध है. भारत और अमेरिका ने ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए पिछले साल अमेरिका-इंडिया स्ट्रेटेजिक इनर्जी पार्टनरशिप पर हस्ताक्षर किए थे.

अमेरिका ने 2017 में भारत को क्रूड ऑयल बेचना शुरू किया था, और एक प्रमुख स्रोत बन रहा है. अमेरिका से आपूर्ति वित्त वर्ष 2018-19 में चार गुनी से ज्यादा बढ़कर 64 लाख टन हो चुकी है.

अमेरिका से आपूर्ति के पहले सत्र वित्त वर्ष 2017-18 में सिर्फ 14 लाख टन आपूर्ति हुई थी. भारत ने नवंबर 2018 से मई 2019 तक अमेरिका से प्रतिदिन 1,84,000 बैरल तेल प्रतिदिन खरीदा है.
 

10:22 September 22

ऑयल सेक्टर के 16 सीईओ के साथ मोदी

मोदी के साथ अमेरिका की जिन प्रमुख कंपनियों के सीईओ ने वार्ता की, उनमें बेकर हग्स, बीपी, चेनीर इनर्जी, डोमीनियन इनर्जी, इमरसन इलेक्ट्रिक कंपनी, एक्सनमोबिल, पेरट ग्रुप एंड हिलवुड, आईएचएस मार्किट, ल्योंडेलबासेल इंडस्ट्रीज, मैकडेरमट, स्क्लंबर्गर, टेल्यूरियन, टोटल, एयर प्रोडक्ट्स, विनमार इंटरनेशनल और वेस्टलेक केमिकल्स हैं.
 

10:22 September 22

ऑयल सेक्टर के 16 सीईओ के साथ मीटिंग में मोदी

ह्यूस्टन आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सबसे पहले तेल सेक्टर के 16 मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) से ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर सार्थक वार्ता की. बैठक से पहले मोदी ने तेल सेक्टर के सीईओज के साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर भी मौजूद थे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए कहा, "भारत-अमेरिका मित्रता को और सशक्त करते हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे पहला कार्यक्रम ऊर्जा सेक्टर के सीईओज से मुलाकात करना है. भारत और अमेरिका इस क्षेत्र में विविधता पूर्ण सहयोग चाहते हैं."
 

10:22 September 22

भारतीय समुदाय ने किया मोदी का स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन में भारतीय समुदाय ने पारंपरिक परिधान में जोरदार स्वागत किया. मोदी आज हाउडी मोदी कार्यक्रम में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे.

09:40 September 22

पीएम मोदी ह्यूस्टन लाइव

पीएम मोदी ह्यूस्टन पहुंचे

ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मिलकर अपने अभियान की शुरुआत की. आज से मोदी का सप्ताह भर लंबा अमेरिका दौरा शुरू हो रहा है. वह इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत करेंगे और यूएनजीए को भी संबोधित करेंगे.

मोदी रविवार को 'हाउडी मोदी' नामक समारोह में शामिल होंगे, जिसमें वह 50,000 भारतीय प्रवासियों को संबोधित करेंगे. इस आयोजन में राष्ट्रपति ट्रंप भी शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details