नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर कर सामाजिक दूरी के महत्व को समझाया. करीब एक मिनट के इस वीडियो में बच्चों के एक समूह ने बताया कि सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को हराया जा सकता है.
बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्रों ने ईंटों से एक गोल घेरा बनाया हुआ है. इसमें दिखाया गया है कि एक ईंट गिराने पर सारी ईंटे गिर जाती हैं. इससे बच्चे यह समझाते हैं कि सामाजिक दूरी का पालन न करने पर हम सभी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.