दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बच्चों ने खेल-खेल में बताया कोरोना से बचने का तरीका, पीएम मोदी ने वीडियो किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर बच्चों का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इससे बच्चे यह समझाते हैं कि सामाजिक दूरी का पालन न करने पर हम सभी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं. इस वीडियो को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

pm-modi-tweets-video-on-social-distancing-during-corona
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 16, 2020, 7:02 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकांउट पर एक वीडियो शेयर कर सामाजिक दूरी के महत्व को समझाया. करीब एक मिनट के इस वीडियो में बच्चों के एक समूह ने बताया कि सामाजिक दूरी बनाकर कोरोना को हराया जा सकता है.

बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्रों ने ईंटों से एक गोल घेरा बनाया हुआ है. इसमें दिखाया गया है कि एक ईंट गिराने पर सारी ईंटे गिर जाती हैं. इससे बच्चे यह समझाते हैं कि सामाजिक दूरी का पालन न करने पर हम सभी कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.

पीएम मोदी ने यह वीडियो अपने ट्वीटर अकांउट से शेयर करते हुए लिखा, 'बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है.'

बता दें कि भारत में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है. इसके प्रसार को रोकने के लिए पीएम मोदी ने तीन मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details